नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज आईटीओ छठ घाट पहुंच कर दिल्ली में यमुना के प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी (आआपा) पर निशाना साध। साथ ही उन्होंने विरोध स्वरूप यमुना में डुबकी भी लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने 2025 चुनाव से पहले यमुना की सफाई करने और यमुना को डुबकी लगा सकने वाली बनाने का वादा किया था। दिल्लीवासी उनका वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रदूषण के मुद्दे पर आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए यमुना नदी में डुबकी भी लगाई ।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने यमुना जी को साफ करने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता को धोखा दिया है और वह हर वादे की तरह 2025 चुनाव से पहले यमुनाजी में डुबकी लगाने का वादा भी नहीं पूरा कर पाए ।
सचदेवा ने कहा कि हम सभी आईटीओ छठ घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना का इंतजार कर रहे है लेकिन वह नहीं आए ।
उन्होंने कहा कि हमने रेड कार्पेट की व्यवस्था की है क्योंकि जो लोग शीश महल में रहते थे, उन्हें रेड कार्पेट की आदत हो गई है क्योंकि वे ‘शाही’ लोग हैं। हमने दो कुर्सियों की व्यवस्था की है क्योंकि यह परंपरा आतिशी ने खुद शुरू की थी, इसलिए अगर वह आएंगी तो उन्हें दो कुर्सियों की जरूरत होगी। अगर अरविंद केजरीवाल आएंगे तो हमें खुशी होगी । उन्हें केंद्र सरकार द्वारा यमुना को साफ करने के लिए दिए गए 8,500 करोड़ रुपये का हिसाब देना चाहिए ।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आआपा की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता को खराब करने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है । पिछले 10 वर्षों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के नाम पर केवल विज्ञापन दिये गये हैं । अगर उन्होंने वास्तव में इसके लिए काम किया होता तो दिल्ली की स्थिति ऐसी नहीं होती। दिल्ली में सड़कों की हालत भी खराब है ।