नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से परिवहन सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है। अब जनता को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसकी शुरुआत बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कर दिया है। फेसलेस सर्विस के जरिए परिवहन विभाग की 30 से ज्यादा सेवाएं बैठे ऑनलाइन मिल पाएंगी। दिल्ली के लोगों को ड्राइविंग लाइसेस, आरसी जैसे तमाम डॉक्युमेंट के लिए आरटीओ दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा।
परिवहन विभाग की फ़ेसलेस सेवाओं की शुरुआत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरा क्रांतिकारी कदम शुरू करने जा रहे हैं। सुबह 10:30 बजे दिल्ली के शिक्षा विभाग ने शिक्षा का एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड है जिसके साथ करार के लिए स्कूल, सरकारें बहुत लालायित रहती हैं। हमने उनके साथ एग्रीमेंट किया है। ये तकनीक और आधुनिकता कि दिशा में बहुत बड़ा कदम है। अब आप घर बैठे कंप्यूटर खोलकर परिवहन विभाग के सारे काम करा सकते हैं। कोई कागज, फाइल, लाईन या छुट्टी लेने और बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि केवल ड्राइविंग टेस्ट देने और गाड़ी की फिटनेस चेक कराने के लिए आपको परिवहन विभाग में आना पड़ेगा। परिवहन विभाग से ये काम शुरू हुआ है। अब सारे विभागों के अंदर सबकुछ ऑनलाइन कर दिया जाएगा।
अब घर बैठे होंगे आपके काम, परिवहन विभाग की फ़ेसलेस सेवाओं की शुरुआत | LIVE https://t.co/yv9foqTLaK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 11, 2021
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवहन विभाग के एक कार्यालय पर खुद ताला लगाया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के इस दफ़्तर पर ताला लगाकर इसकी फ़ेसलेस सेवाओं की शुरुआत की। अब आपको RTO दफ्तरों में जाकर वहां लाइनों में लगने की ज़रुरत नहीं है।
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार काफी समय से इस नए सिस्टम को लेकर तैयार कर रही थी, अब ये शुरू हो गया है तो लोगों को जोनल ऑफिसों में लाइनों में नहीं लगना होगा। दिल्ली में परिवहन विभाग से जुड़े काम जैसे, डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसेंस, पते में बदलाव, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट आरसी, एनओसी, परमिट ट्रांसफर, पैसेंजर सर्विस व्हीकल बैज ऑनलाइन होंगे।