नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दूसरी ओर, राजधानी दिल्ली में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस यात्रा में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में सिख समाज और दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। ये यात्रा 15 अगस्त को होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के समर्थन में और प्रचार करने के लिए सिख समाज ने किया है। मैं देश के सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि 15 अगस्त को कोई घर, गांव ऐसा नहीं बचना चाहिए जिसके घर पर तिरंगा हो मगर मन में तिरंगा ना हो।
We all have to maintain the unity of the country. This is not a matter of politics, of Government. This is a matter of the country, of 130 crore people of the country, of Tiranga, of patriotism: Union Minister G Kishan Reddy, in Delhi pic.twitter.com/9tGzEPyOEj
— ANI (@ANI) August 6, 2022