नई दिल्ली। नकली माल बेचने वालों के लिए आए दिन कार्रवाई होती रहती है। राजधानी दिल्ली के पालम थाना क्षेत्र में एसएम हुसैन आईपीआर प्रोटक्शन एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की है। यह दबिश पालम थाना क्षेत्र के द्वारका सेक्टर 7 के देवकुंज इलाके में किया गया है। इसमें लाखों रुपये का नकली माल बरामद किया गया है। यह माल नामी गिरामी ब्रांड कंपनियों का था। इस कार्रवाई को एसएम हुसैन प्रोटक्शन एजेंसी के डायरेक्टर सैय्यद मशकूर हुसैन और दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर दयानंद यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया है।
बता दें कि इस छापेमारी की कार्रवाई में फुटवियर की नामी गिरामी कंपनी रिलैक्सो फुटवेयर के नाम पर नकली माल को कई दुकानों में बेचा जा रहा था। द्वारका में जहां दबिश दी गई, वहां गोदाम है। इसी गोदाम में नकली माल को रखा गया था और उसके ऑनलाइन भी सप्लाई किया जा रहा था। एसएम हुसैन प्रोटक्शन एजेंसी के लोगों ने इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल की और उसके बाद पालम थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। उचित पुलिस बल के साथ छापेमारी हुई, जिसमें लाखों रुपये के नकली माल की बरामदगी हुई है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। आगे की कार्रवाई अब भारतीय दंड संहिता के अनुसार की जाएगी।
एसएम हुसैन प्रोटक्शन एजेंसी के डायरेक्टर सैय्यद मशकूर हुसैन ने बताया कि हमारी कंपनी देश के नामी गिरामी ब्रांड के उत्पादों का काम देखती है। इन कंपनियों के नकली माल बाजार में न बेचे जाएं और ग्राहकों को धोखा नहीं दिया जाए, यही हमारी कोशिश रही है। जब भी किसी इलाके में हमें इस प्रकार की सूचना मिलती है, हमारी टीम अपने सोर्स के जरिए पहले पूरी जानकारी हासिल करती है। उसके बाद संबंधित थाना क्षेत्र को सूचना दी जाती है। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य गोपनीय तरीके से की जाती है। जब पुलिस बल के साथ छापेमारी करके नकली माल को बरामद किया जाता है, उसके बाद ही इस बात को सार्वजनिक की जाती है।
सैय्यद मशकूर हुसैन ने बताया कि पालम थाना क्षेत्र में हमारी टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ कार्रवाई की है। इसमें रिलैक्सों के कंपनी के कई ब्रांड के नाम पर बेचे जा रहे नकली मालों को बरामद किया गया है। द्वारका सेक्टर 7 के देवकुंज में जो कार्रवाई की गई है, उसमें स्पार्क्स के सैकड़ों जोड़ी चप्पलों को बरामद किया गया है। ये सभी सफेद बोरियों में रखा गया था। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने पूरी सूची बनाकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।