Delhi News : निगम अस्तपाल है जर्जर हालत में, आप नेता ने कराई एफआईआर

किसी भी समय गिर सकती है भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के राजन बाबू अस्पताल की इमारत. जर्जर हालत के बावजूद अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने नॉर्थ एमसीडी के भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की.

नई दिल्ली। नॉर्थ एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने कहा कि जर्जर हालत के बावजूद अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी रखने के लिए आम आदमी पार्टी ने नॉर्थ एमसीडी के भाजपा नेताओं के खिलाफ मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दर्ज की। जिसमें सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और जर्जर इमारत को तत्काल प्रभाव से खाली कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जगह-जगह साफ लिखा है कि यह इमारत खतरनाक है। इमारत को खतरनाक घोषित किए जाने के बावजूद इलाज जारी रखना न केवल निगम नियमों की धज्जियां उड़ाना है बल्कि मरीजों और कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ करना भी है।

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विकास गोयल ने कहा कि आज मैंने ‘आप’ विधायक आतिशी के साथ मिलकर राजन बाबू अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां हमने पाया कि अस्पताल परिसर की जर्जर हालत के बावजूद वहां मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बारे में खुद नगम द्वारा जगह-जगह सूचना बोर्ड भी लगाए हुए हैं। जिसमें इमारत को स्पष्टतौर पर खतरनाक घोषित किया हुआ है। इमारत को खतरनाक घोषित करने के बावजूद मरीजों की जान खतरे में डाला जा रहा है। यदि इस जर्जर इमारत में कोई हादसा घटित होता है तो इसमें काफी बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान होगा। मृतकों की संख्या 100 से भी ज्यादा हो सकती है।

यह अस्पताल नॉर्थ एमसीडी के महापौर राज इकबाल सिंह के अंतर्गत ही आता है। निगम द्वारा अस्पताल की इमारत को खतरनाक घोषित किए जाने के बावजूद इसके वार्डों में इलाज जारी रखना न केवल निगम नियमों की धज्जियां उड़ाना है बल्कि मरीजों और कर्मचारियों के हितों का हनन करना भी है। इसलिए मैंने मुखर्जी नगर थाने में इसकी एफआईआर दर्ज की है। जिसमें थाना अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके साथ जर्जर और खतरनाक भवन को तुरंत खाली करवाकर मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेजे जाने का अग्रह किया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर जी से आग्रह करता हूं कि कल सुबह 11 बजे आप खुद मेरे साथ चलकर अस्पताल परिसर की हालत को देखें। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे आग्रह को स्वीकार करेंगे और जिस प्रकार भाजपा नेता हर बार अपनी जिम्मेदारियों से भागते रहे हैं, आप उस कड़ी में शामिल नहीं होंगे और खुले दिल से हकीकत का सामना करेंगे।