नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर जैसे ही केंद्रीय चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया, उसके बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई। केरल से खबर आई है कि भारतीय जनता पार्टी वहां ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री प्रत्याशी के रूप में घोषित कर चुकी है। भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को मेट्रो मैन के नाम से पहचाने जाने वाले 88 वर्षीय ई श्रीधरन को पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया है।
हाल ही में कई रेल परियोजना के शिल्पी रहे इंजीनियर ई श्रीधरन भाजपा में शामिल हुए थे। अब सवाल यहीं उठता है कि श्रीधरन के चेहरे का कितना लाभ भाजपा को मिलेगा ? दरअसल, केरल को वामदलों और कांग्रेस का गढ माना जाता रहा है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष व वायनाड के सांसद राहुल गांधी कुछ दिनों तक केरल के दौरे पर रहे और चुनावी सभाओं में भाग लिया।
Metro man Sri E Sreedharan joins @BJP4India at Mallapuram in the presence of Union Minister Sri @RajKSinghIndia during #KeralaVijayaYatra led by @surendranbjp pic.twitter.com/9dZUATwXFG
— B L Santhosh (@blsanthosh) February 25, 2021
बता दें कि ई श्रीधरन 25 फरवरी को औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने केरल के मलप्पुरम में बीजेपी के एक कार्यक्रम में पार्टी ज्वाइन की। हालांकि, उन्होंने कुछ समय पहले ही ऐलान कर दिया था कि वे बीजेपी में शामिल होंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि अगर बीजेपी चाहे तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और यदि पार्टी कहे तो वह मुख्यमंत्री पद के लिए भी तैयार हैं। 88 वर्षीय टेक्नोक्रेट ने यह भी कहा था कि उनका मुख्य उद्देश्य बीजेपी को केरल में सत्ता में लाने में मदद करना है। भारतीय जनता पार्टी में श्रीधरन की एंट्री को केरल में पार्टी के लिए एक प्रमुख प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है।