Delhi News : शाहीनबाग में मिले मादक पदार्थ की खेप, एजेंसियां हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के शाहीनबाग में जैसे ही मादक पदार्थ की खेप मिली, उसके बाद दिल्ली पुलिस सहित संबंधित दूसरी एजेंसी हाई अलर्ट पर आ चुकी है। हर संभव तार खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों को अब तक इसके तार विदेशों से भी जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से बरामद नशीले पदार्थों पर एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो दुबई, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और उत्तरी भारत के कई राज्यों में सक्रिय है। इसकी कई शाखाएं भारत में पाई गई हैं जो मादक पदार्थों के व्यापार से जुड़ी हुई हैं। मामले में जांच की जा रही है।

बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दिल्ली शाखा ने कल शाहीन बाग के जामिया नगर से 50 किलो हेरोइन, 47 किलो संदिग्ध नारकोटिक्स, 30 लाख रुपये नकद के साथ कई अन्य चीजों को बरामद किया है। ये सारा सामान जूट के बैग और अन्य बैग में बांधा हुआ था। 50 किलोग्राम हेरोइन, 47 किलोग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त करने वाले NCB दिल्ली क्षेत्र से जुड़े एक मामले में दो और लोग गिरफ़्तार हुए हैं। मामले में अब तक कुल 3 लोग गिरफ़्तार हुए हैं।