नई दिल्ली। हाल के दिनों में सीएनजी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की गई है। लगातार वृद्धि जारी है। जिसके कारण 18 अप्रैल से राजधानी दिल्ली के ऑटो और टैक्सी चालकों ने हड़ताल की चेतावनी दी हुई है। आम जनता के साथ दिल्ली सरकार की चिंताएं भी इस हड़ताल की घोषणा के बाद बढ़ गई है। इन्हीं चिंताओं के बीच शुक्रवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने समयबद्ध तरीके से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की।
दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट में कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ऑटो रिक्शा और टैक्सी संघों की चिंताओं को समझती है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा है कि ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण, ऑटो, टैक्सी यूनियन किराये में संशोधन की मांग कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल नीत सरकार उनकी चिंताओं को समझती है। परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही एक समिति गठित की जाएगी, जो समयबद्ध तरीके से अपनी सिफारिशें देगी।
Due to the rising fuel prices, auto/taxi unions have been demanding revision of fares. @ArvindKejriwal govt. understands their concerns.
A committee shall soon be constituted by transport Dept for this purpose, which shall furnish its recommendations in a time bound manner.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) April 15, 2022
बता दें कि सैकड़ों ऑटो रिक्शा, टैक्सी और कैब चालकों ने सीएनजी कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर 11 अप्रैल को दिल्ली सचिवालय के सामने धरना दिया था। दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया गया। बस संचालकों ने भी शहर में ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियन की हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। दिल्ली के ऑटो रिक्शा और टैक्सी एसोसिएशन ने छह अप्रैल को मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर सीएनजी पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये सब्सिडी देने की मांग की थी।
एसटीए ऑपरेटर्स एकता मंच के महासचिव श्यामलाल गोला ने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में हम भी कोविड-19 के असर से प्रभावित हुए हैं और अब सीएनजी की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। हमारे संगठन के सदस्य भी 18 अप्रैल को हड़ताल में शामिल होंगे और उस दिन निजी बसें नहीं चलेंगी।’’ वहीं,
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा कि सीएनजी की कीमत हर दिन बढ़ रही है और हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि हमें प्रति किलोग्राम 35 रुपये सब्सिडी दी जाए।