Delhi News, कैसे करेगा बच्चा अब ऑनलाइन पढ़ाई, जब बदमाश ने बच्चे से फोन ही छीन लिया

नौ साल का बच्चा घर के दरवाजे पर फोन लेकर खड़ा था। उसी समय बच्चे से बदमाश मोबाइल फोन झपटकर भाग गया। बच्चा अपनी बहन के साथ उसी फोन से ऑनलाइन कक्षा करता था।

नई दिल्ली। अब छावाला इलाके का ये नौ साल का बच्चा कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करेगा? डर के साथ यह भी चिंता सता रही है। घर के सबसे छोटे नौ साल के बच्चे से एक बदमाश मोबाइल फोन झपटकर भाग गया, जब वह अपने घर के दरवाजे पर फोन लेकर खड़ा था। बच्चा अपनी बहन के साथ उसी फोन से ऑनलाइन कक्षा करता था। बच्चे के पिता ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाश की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। खोजबीन से पता चला है कि बावजूद ज्यादातर परिवार कोरोना के टीका नहीं लगने की वजह से छावली इलाके का ये बच्चा ऑनलाइन पढ़ाई करता था।