नई दिल्ली। हमेशा चाक चौबंद रहने वाली दिल्ली पुलिस को एक और सफलता मिली है। उसने एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन के अनुसार, नंद नगरी थाना पुलिस की टीम ने जिसे हिरासत में लिया है, उस पर 27 मामले हैं। मोबाइल छिनतई, चोरी आदि के। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुकेश उर्फ डेढ़ फुटिया पुत्र राजेंद्र है। यह नंद नगरी का ही रहने वाला है।
नंद नगरी थाना की पुलिस ने हिरासत में लिए गए मुकेश से एक लोडेड पिस्टल बरामद की है। उस पर आर्म्स एक्ट भारतीय दंड संहिता की धारा 25,54,59 लगाई गई है। नंद नगर थाना में प्राथमिकी संख्या 694/21 दर्ज की गई है।
बता दें कि 14.10.21 को क्षेत्र में गश्त के दौरान कांस्ट. ललित और कांस्ट. पीएस नंद नगरी के पंकज को पार्क में एक सशस्त्र अपराधी की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली। सूचना को एसएचओ/नंद नगरी और एचसी हरेंद्र, एचसी अजय, कॉन्स्ट सहित एक विशेष पुलिस टीम के साथ साझा किया गया था। पंकज, कॉन्स्ट. ललित और कांस्ट. शैलेंद्र का गठन एसएचओ/नंद नगरी की देखरेख में किया गया और उन्होंने दिल्ली के बी-2 पार्क नंद नगरी से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। सरसरी तलाशी के दौरान उसके पास से एक जिंदा कारतूस से भरी देशी पिस्टल बरामद हुई। तदनुसार एफआईआर संख्या 694/2021 दिनांक 14.10.21 यू/एस 25/54/59 आर्म्स एक्ट, पीएस नंद नगरी, दिल्ली के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई थी।