नई दिल्ली। दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान आंदोलन एक बार फिर चर्चा में आ गया। इस बार एक कटे हुए शव के कारण हो रहा है। हर कोई इसकी हकीकत जानना चाह रहा है ? जिस पर प्रकार से वहां निहंगों का हंगामा हुआ, उसके पीछे की कहानी क्या है ? पुलिस की भूमिका क्या है ?
असल में, दिल्ली के सिंघू बॉर्डर स्थित किसानों के धरना-स्थल पर एक शख्स का शव मिला है। वह शव किसी नौजवान का है, जिसका एक हाथ भी कटा मिला। जानकारी के अनुसार, सिंघु बॉर्डर पर कुंडली एरिया में कथित तौर पर निहंगों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद मृतक का एक हाथ भी काट दिया गया। कहा जा रहा है कि निहंगों ने गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ के आरोप पर उस युवक की हत्या कर दी थी। युवक की बेरहमी से हत्या की घटना से सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि शव को किसानों के विरोध-प्रदर्शन वाले मुख्य मंच के निकट बैरिकेड्स के बीच से बरामद किया गया। पुलिस ने वहां बेरहमी से हत्या की आशंका जताई है। पुलिस द्वारा शव को नजदीकी सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया गया कि वो लाश एक 35 वर्षीय व्यक्ति की है। उसकी हत्या के पीछे निहंगों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
हालांकि, निहंगों के एक समूह ने दावा किया कि उन्होंने घटना का वीडियो बनाया था और मृतक व्यक्ति ने स्वीकार किया था कि उसे 30,000 रुपये देने के बदले गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करके माहौल को बिगाड़ने के लिए किसानों के धरनास्थल पर भेजा गया था।
पुलिस का कहना है कि, इस घटना के पीछे निहंगों की भूमिका है या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कुंडली एसएचओ रवि कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए, लेकिन किसान नेता बलदेव सिरसा के वहां पहुंचने के बाद उन्हें शव ले जाने की अनुमति दी गई। एसएचओ ने कहा कि हम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं। एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा जाएगा। कलाई से उसका एक हाथ कटा हुआ था और निहंगों पर इस घटना का आरोप लगाया जा रहा था। इस संवेदनशील मामले में भी अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
सोनीपत के डीएसपी हंसराज के मुताबिक, सुबह 5 बजे थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर मृत लटकाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई। जांच जारी है।