नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्री और सभी विधायक तमाम मंचों पर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था और यहां की स्कूलों की बेहतरी की बखान करते नहीं थकते हैं। दिल्ली की जनता भी यहां के तमाम स्कूलों के परिवर्तन को देखकर वाह कर रही है। शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दो सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पुल का उदघाटन किया।
इस अवसर पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक निर्णय लिया था कि हमें दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक संख्या में स्विमिंग पूल बनवाने हैं। 1 अप्रैल से यहां पर कॉम्पिटिशन की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। यहां से बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में भी जा सकते हैं।