नई दिल्ली। रामनवमी की शाम में प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच जमकर हाथापाई और पत्थरबाजी हुई। बात रामनवमी के पूजा और कावेरी हॉस्टल के मेस में बनने वाले नॉन वेज को लेकर शुरु हुई बताई जाती है। छात्र नेताओं के अपने तर्क हैं। दिल्ली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
सोमवार की सुबह दिल्ली पुलिस की ओर से कहा गया है कि हमें आज सुबह JNUSU, SFI, DSF और AISA के सदस्य छात्रों के एक समूह से अज्ञात ABVP के छात्रों के ख़िलाफ़ शिकायत मिली। हमने IPC की धारा -323/341/509/506/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज़ की। सबूत इकट्ठा करने और दोषियों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।
कथित तौर पर मांसाहारी खाना खाने को लेकर JNU में दो समूहों के बीच हाथापाई हुई। JNUSU की पूर्व उपाध्यक्ष और PHD की छात्रा सारिका ने बताया, “ABVP के छात्रों ने नॉन वेज खाने के लेकर हंगामा किया। उन्होंने धक्का-मुक्की की। 50-60 से ज़्यादा लोगों को चोट लगी है।”
वहीं, ABVP के JNU विंग के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि रामनवमी के मौके पर विश्वविद्यालय में पूजा के दौरान वामपंथी और NSUI कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। नॉनवेज को लेकर कोई विवाद नहीं है।
बता दें कि पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। पुलिस ने कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कारवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने बताया है कि इस हिंसक झड़प में 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।