डीजेए की चुनाव प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरु, 10 सितंबर को मतदान

 

नई दिल्ली। दिल्ली जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन Delhi Journalists Association , संबद्ध National Union of Journalists (India) Nuj India नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के चुनाव 10 सितंबर, 2024 को होंगे। डीजेए के चुनाव अधिकारी श्री अशोक किंकर के अनुसार डीजेए की चुनाव प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरु होगी। चुनाव में अध्यक्ष, 4 उपाध्यक्ष, महासचिव, 3 सचिव, कोषाध्यक्ष और 15 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया जाएगा। श्री अशोक किंकर को 20 जून, 2024 को हुई कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव अधिकारी घोषित किया गया था।
चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है। चुनाव में नामांकन 24 से 31 अगस्त 2024 तक किया जा सकता है। 31 अगस्त 2024 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 3 सितंबर, 2024 तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 10 सितंबर 2024 को होगा और वोटों की गिनती मतदान समाप्त होने के बाद की जाएगी। नतीजों की घोषणा 11 सितंबर 2024 को की जाएगी। चुनाव में सदस्यता शुल्क जमा करने वाले सदस्य ही हिस्सा ले सकेंगे।