West Bengal Election 2021 : पश्चिम बंगाल चुनाव में चल रहे हैं शब्दों के तीखे वाण

हम नए वर्ष(बंगाली नववर्ष) में प्रवेश कर चुके हैं और 2 मई को दीदी की विदाई के साथ ही सोनार बांग्ला के नए युग में भी प्रवेश करने वाले हैं: तेहट्टा में गृह मंत्री अमित शाह

कोलकाता। जैसे जैसे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election 2021) अपने अंत की ओर बढ रहा है, नेताओं में जुबानी जंग तेज हो रही हैं। हर दल के नेता जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, तो विपक्षी दलों को नकारा साबित करने में लगे हैं। मुख्य मुकाबला सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में दिख रही है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कहते हैं कि ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने मां, माटी और मानुष के नाम पर वोट लिया। न मां की चिंता की, न माटी की और न मानुष की। उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) को अंधेरे में धकेला। ममता बनर्जी के राज में बहनों के साथ अत्याचार हुआ। अभी कुछ दिन पहले ममता जी के एक नेता ने दलितों के लिए ऐसे अपशब्द कहे, जो हम बयान नहीं कर सकते। कहा कि इनको कितना भी दे दो ये बिक जाते हैं। लेकिन ममता जी ने आजतक इसकी भर्त्सना नहीं की। ममता जी सहित TMC के सभी नेता दलित विरोधी हैं।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खरदाह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 4 चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। 4 चरण के चुनाव में भाजपा 92 से ज्यादा सीटें जीतकर 200 से ज्यादा सीटें लाने वाली है। 2 मई को भाजपा (BJP) की डबल सेंचुरी तय है और दीदी(ममता बनर्जी) का डबल फिगर में आना भी तय है। क्या ममता बनर्जी, कांग्रेस और कम्युनिस्ट घुसपैठियों को रोक सकते हैं? ये क्या घुसपैठियों को रोकेंगे? इनका तो वोट बैंक ही ये घुसपैठिये हैं। 2 मई को भाजपा की सरकार बना दो, बॉर्डर पार से इंसान तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के विशेष पुलिस ऑब्जर्वर विवेक दुबे ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए सुरक्षा बल की कुल 1071 कंपनियों की तैनाती की जाएगी।