इस मंच की मेजबान, एवं द्वारका मॉम्स ग्रुप की सस्थापक मिसेज काजल की एक अच्छी पहल है ये। उन्होंने अपने आसपास की सभी महिलाओं को एक अच्छा प्लेटफार्म दिया है जिसके द्वारा वो अपने काम को आगे बड़ा सकती हैं।
इस समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुडी महिलाओं ने इसमें भाग लिया तथा अपने हुनर का प्रदर्शन किआ।
यह समारोह पांच दिन में विभाजित किआ गया। वीकेंड में मुख्यतः १३, १४, २०, २१ एवं २७ नवंबर २०२१ को इसका आयोजन किया गया।
जानी मानी डिज़ाइनर श्रीमती मौसमी बर्मन उर्फ़ वर्षा ने अपने द्वारा डिज़ाइन किये वस्त्रों को मॉडल्स के द्वारा स्टेज पर प्रस्तुत किया तथा जिसमे उन वस्त्रों की भरपूर प्रशंसा हुई। जूरी मेंबर्स ने मॉडल्स, जो कि वही कि रहने वाली ग्रहणियां थी, की खूब तारीफ की। जेवेल्लरी डिज़ाइन मिस भारती कतरे द्वारा प्रस्तुत किआ गया। उनके द्वारा बनाये गए गहनों को मॉडल्स ने रैंप शो द्वारा प्रस्तुत किय। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस प्रकार ये समारोह ड्रेस डिज़ाइनर, ज्वेलरी डिज़ाइनर तथा अन्य क्षेत्र के न केवल एक बड़ा प्लेटफार्म बना बल्कि क्षेत्र के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट के रूप में रहा। समारोह में भाग लेने वाली महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। एक उत्कर्ष्ट शाम के साथ इस समारोह का उपस्थित लोगो ने खूब लुत्फ़ उठाया।¬