रांची। पी.जी के विद्यार्थी सत्र 2019- 21 के फोर्थ सेमेस्टर के गणित और जूलॉजी के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। कोरोना काल मे ऑनलाइन पढ़ाई हुई और ऑफलाइन परीक्षा हुई। जब परीक्षा परिणाम आया तो दो विषय गणित और जूलॉजी में 50 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हैं। दोपहर 12 बजे से ही सभी विद्यार्थी एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों के साथ यूनिवर्सिटी पहुचे एवं मेनगेट पर तालाबंदी कर दिया। लगभग दो घंटों तक तालाबंदी की गई। उस के बाद परीक्षा नियंत्रक यूनिवर्सिटी पहुंचे। सभी को वार्ता के लिए बुलाया।
सभी मामलों को सुनने के बाद परीक्षा नियंत्रक आशीष झा ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को किसी भी सेमेस्टर में ग्रेस मार्क्स नही मिले हैं और इस फाइनल सेमेस्टर में 5 नंबर के चलते फेल है उन सबको ग्रेस मार्क्स देकर पास किया जाएगा। साथ ही गणित और जूलॉजी विषय में फेल विद्यार्थियों की विशेष परीक्षा ली जाएगी। पांच दिन का समय चाहिए। सभी मामलों पर विचार विमर्श कर के छात्रहित में फैसला किया जाएगा।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर भी करवाई होनी चाहिए जो आँख बंद कर के कॉपी चेक करते हैं। जिस कारण छात्रों को भुगतना पड़ता है। एक सप्ताह में अगर सभी मामलों में निर्णय नही लिया गया तो एनएसयूआई पूरे यूनिवर्सिटी को बंद करेगी एवं प्रदर्शन करेगी। मौके पर इंदरजीत सिंह, प्रणव राज, अमन ,आकाश, सूरज, गुलशन, रीना, शाइना, ममता, करिश्मा एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी।