चुनाव खत्म और महंगाई डायन आ गई

नई दिल्ली। अंदेशा था ही और अब वह रोज दिख रहा है। हर दिन किसी न किसी चीज का दाम बढ़ रहा है। आम आदमी और नौकरीपेशा लोगों की जेब पर डाका डल रहा है। महंगाई को लेकर विपक्षी दल भले ही विरोध करे, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से कुछ न तो कहा जा रहा है और न ही किया जा रहा है। हां, केवल राजनीतिक विरोध दिख रहा है। दूध से लेकर तेल कंपनियां अपने मनमर्जी से दाम बढ़ाती जा रही है।
आम जनता पर महंगाई की चौतरफा मार पड़ी है। जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। तो वहीं रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बड़ी बढ़ोतरी हो गई। इससे पहले दूध, सीएनजी और मैगी , सर्फ, चाय-कॉपी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 59.01 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी है। नई कीमत आज से लागू होगी।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा हुआ तो वहीं इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपए पर पहुंत गई। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 87.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं थोक डीजल की कीमत में 25 रुपए प्रति लीटर की बड़ी बढ़ोतरी की गई। इसके बाद अब थोक खरीदारों के लिए डीजल की कीमत 122.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।