बिक गया ट्विटर, इस अधिकारी ने क्या कह दी बात ?

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को बेच दिया गया है। इस अब इसे टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने खरीद लिया है। उन्होंने 44 बिलियन डॉलर में यह खरीददारी की है। एलन मस्क ने सबसे अधिक अभिव्यक्ति की आजादी की वकालत की है। वहीं, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्विटर के बिकने के बाद कहा कि ट्विटर का भविष्य अनिश्चित है।

माना जा रहा है कि ट्विटर पर बहस तेज होंगे। अब तक कुछ लोगों के जो अकाउंट ब्लॉक होते रहे हैं, उस नियम में भी थोड़ी राहत मिल सकती है। बता दे कि एलन मस्क ट्विटर के साथ एक सवाल-जवाब के सेशन में जुड़ेंगे। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दी है। ट्विटर ने सोमवार को ऐलान किया कि वह एलन मस्क के साथ इस बात को राजी हो गए हैं कि कंपनी को 44 बिलियन डॉलर में बेचा जाए। इसके साथ ही यह कभी कहा गया है कि कंपनी के हर एक शेयर के बदले शेयर धारकों को 54.20 डॉलर की राशि मुहैया कराई जाएगी। ब

ता दें कि अगर पराग अग्रवाल को कंपनी उनके पद से हटाती है तो रिपोर्ट के अनुसार उन्हें 42 मिलियन डॉलर की राशि का भुगतान करना पड़ेगा। पराग अग्रवाल ने कंपनी के कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है, वह डील पूरी होने तक कंपनी के सीईओ रहेंगे।

जब यह समझौता हो गया तो ट्विटर के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पराग अग्रवाल ने कहा कि कंपनी एलन मस्क को कंपनी को बेचने के लिए राजी हो गई है, हालांकि अभी इसकी आगे की राह पर बात नहीं हुई है। हमारे पास सारे सवालों के जवाब नहीं हैं। यह समय अनिश्चितता का समय है।