Business News : केनरा एचएसबीसी ओरिएण्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्‍योरेंस ने लॉन्‍च किया ‘आइसेलेक्‍ट स्‍मार्ट360 टर्म प्‍लान’

नई दिल्ली। केनरा एचएसबीसी ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्‍योरेंस ने एक नया टर्म इंश्‍योरेंस आइसेलेक्‍ट स्‍मार्ट360 टर्म प्‍लान लॉन्‍च किया है। यह टर्म प्‍लान व्‍यापक सुरक्षा प्रदान करता है। यह एक लचीला टर्म प्‍लान है जो इसके खरीदार की जिंदगी के सभी चरणों और जरूरतों के लिए उपयुक्‍त है। यह प्‍लान ग्राहक की व्‍यक्तिगत जरूरतों के आधार पर उपलब्‍ध प्‍लान के तीन विकल्‍पों में से चुनने की आजादी देता है। ये तीन विकल्‍प हैं – लाइफ सिक्‍योर जो लाइफ कवर की पेशकश करता है, लाइफ सिक्‍योर विद इनकम लाइफ कवर के अलावा सर्वाइवल इनकम बेनेफिट प्रदान करता है और लाइफ सिक्‍योर विद रिटर्न ऑफ प्रीमियम लाइफ कवर के साथ पॉलिसी की अवधि खत्‍म होने के बाद प्रीमियम की वापसी की पेशकश करता है।

कंपनी द्वारा पेश की गई नई बीमा योजना में कई वैकल्पिक विशेषताएं अन्तर्निहित हैं। इसमें ब्‍लॉक प्रीमियम बेनेफिट, 40 सूचीबद्ध गंभीर बीमारियों के विरुद्ध कवरेज, एक्‍सीडेंटल डेथ/डिसैबिलिटी एवं टर्मिनल इलनेस बेनेफिट का विकल्‍प अपनाकर कवर को बढ़ाने के विकल्‍प, चाइल्‍ड केयर बेनेफिट, अर्ली एग्ज़िट बेनेफिट आदि शामिल हैं। आइसेलेक्‍ट स्‍मार्ट360 टर्म प्‍लान अपने व्‍यापक पहलुओं के साथ लोगों एवं उनके प्रियजनों को संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करता है।

आइसेलेक्‍ट स्‍मार्ट360 टर्म प्‍लान के लॉन्‍च पर श्री अनुज माथुर, एमडी एवं सीईओ, केनरा एचएसबीसी ओरिएण्‍टल बैंक ऑफ कॉमर्स लाइफ इंश्‍योरेंस ने कहा, “जब भी हम बाजार के लिए नए उत्‍पाद तैयार करते हैं, तो हमारा सबसे पहला विचार हमेशा ऐसे तरीकों की तलाश करना होता है जो खरीदारों की आर्थिक सेहत की सुरक्षा करते हों। हमारे ग्राहक हम पर बहुत भरोसा करते हैं और हम वाकई अपने ग्राहकों की उम्‍मीदों का अहसास करते हैं और उन्‍हें स्‍वीकार करते हैं। इस बात को हमारी नई पेशकश ‘आइसेलेक्‍ट स्‍मार्ट360 टर्म प्‍लान’ में भी देखा जा सकता है। यह एक लचीला, खूबियों से भरपूर उत्‍पाद है जिसे बीमा की तलाश कर रहे लोगों को सहूलियत और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह उत्‍पाद बदलते समय और जिंदगी की उपलब्धियों के साथ उनकी मौजूदा कवरेज जरूरतों का मूल्‍यांकन करने में मदद करता है। उत्‍पाद की इस तरह की बेंचमार्किंग आज के समय में बहुत महत्‍वपूर्ण है जब ग्राहक लगातार सुविधाजनक और सरल बीमा उत्‍पादों की तलाश में हैं।”