नई दिल्ली। रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता है। घटना पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की है, जहां पुलिस ने अपने सूचना तंत्र का उपयोग करके दबिश दी और सफलता हासिल है।पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों में से एक का नाम मुकुल और दूसरे का अंकुश है. इस दौरान एक बदमाश के पांव में गोली लगी है।
इलाके में सुबह से इस घटना की चर्चा है। लोगों का कहना है कि इस पुलिसिया कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के हौसले पस्त हो सकते हैं। बता दें कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में 7 जुलाई को बंदूक की नोक पर लूट का मामला प्रकाश में आया था। एक परिवार को घर के अंदर ही बंदूक और चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूट लिया था। पुलिस तभी से इन बादमाशों की तलाश में थी।
इस लूट के मामले में 7 जुलाई के बाद से ही पुलिस वांछित की तलाश कर रही थी। लगातार सूचना एकत्र किया जा रहा था। आखिरकार रविवार को पुलिस ने उत्तम नगर में दबिश दी। दिल्ली पुलिस को मुठभेड़ का सामना करना पड़ा और उसके बाद 2 बदमाशों को गिरफ़्तार किया है।
दरअसल, दिल्ली में उत्तम नगर में इस प्रकार की घटना होती रहती है। उत्तम नगर बस टर्मिनल मानो छिनतई आदि का अड्डा हो। ऐसा आज से नहीं, बल्कि कई सालों से है। गौर करने योग्य यह भी है कि एक ओर पुलिस को सफलता मिली है, तो इसी इलाके में एक अन्य लूट की सूचना चर्चा में आई है। बताया जा रहा है कि एक घर में दिन दहाड़े लाखो की डकैती का मामला सामने आया था। ये डकैती सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। उत्तम नगर इलाके में हुई इस डकैती के लिए बिजली कर्मचारी बनकर 4 बदमाश घर मे घुसे थे। डकैतों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर घर मे मौजूद बुजुर्ग महिला, युवती, छोटी बच्ची और एक युवक के हाथ पैर को टेप से बांध दिया। घर का लॉकर खुलवाया और लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए थे ।