जम्मू में एनकाउंटर हुआ खत्म, ड्रोन को लेकर जारी है जांच

पहले जम्मू में भारतीय वायुसेना के स्टेशन पर ड्रोन दिखा। जांच एजेंसियां सतर्क कर दी गई। उसके बाद देश के कई दूसरे हिस्सों से भी इस प्रकार की सूचना आई। अब तो पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग के अंदर ड्रोन देखा गया। भारत ने इस सुरक्षा उल्लंघन का कड़ा विरोध किया है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर हाल के दिनों में अशांत हो गया है। पहले जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन की खबरों ने दिल्ली तक को हरकत में ला दिया। तमाम जांच एजेसियां सतर्क कर दी गई है। सेना अपने स्तर पर भी निगरानी कर रही है। वहीं, खबर आई कि आतंकियों ने पुलवामा में हमला कर दिया है। यहां सेना के साथ मुठाभेडं में एक जवान की मृत्यु हो गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों का सफाया कर दिया।

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने स्वयं कहा कि आतंकियों के साथ एनकाउंटर लगभग ख़त्म हो गया है। एनकाउंटर में हमारे एक जवान की मृत्यु हुई। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर कार्यरत है।

बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मुठभेड़ में सेना के एक जवान की जान चली गई और हंजिन राजपोरा इलाके में 4 आतंकवादी फंसे हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों को इस बात की जानकारी मिली थी कि पुलवामा के राजपोरा के हंजन गांव कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने उनपर गोली चला दी। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया। आखिरकार सभी आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।

दूसरी ओर, ड्रोन मामला को लेकर अभी भी जांच जारी है। देश के तमाम सैन्य हवाईअड्डों को अलर्ट कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के डीजपी ने कहा कि अभी तक के साक्ष्य के हिसाब से ड्रोन का उपयोग किया गया है और इसके अलग-अलग पहलू को तफ्तीश के दौरान देखा जाएगा। संकेत हैं कि लश्कर-ए-तैयबा इसके पीछे है क्योंकि वो पहले भी ऐसी कई गतिविधियों को अंजाम दे चुके हैं।