Tokyo Olympics 2020 : महिला बॉक्सर लवलिना को है गोल्ड की उम्मीद

महिला बॉक्सिंग वेल्टरवेट (64-69 किलोग्राम) के क्वार्टर फाइनल 2 में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने चीनी ताइपे की चिन-चेन निएन को 4-1 से हराया।

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में देशवासियों को अपनी कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों से पदक की उम्मीद है। महिला बॉक्सिंग वेल्टरवेट के क्वार्टर फाइनल 2 में भारतीय बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। वह खुद को गोल्ड मेडल का दावेदार मान रही है, तो भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को भी गोल्ड मेडल का पूरा यकीन है।

क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद लवलिना बोरगोहेन ने कहा कि सबकी मदद से ही मैं अच्छा कर पाई। मेरा लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने का है और अब मुझे गोल्ड मेडल के लिए तैयारी करना है। अगला मैच मेरा सेमीफाइनल है तो उसके लिए भी मुझे तैयारी करना है।

बता दें कि महिला बॉक्सिंग वेल्टरवेट (64-69 किलोग्राम) के क्वार्टर फाइनल 2 में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने चीनी ताइपे की चिन-चेन निएन को 4-1 से हराया।

इस संदर्भ में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन के टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के कारण अब ओलंपिक में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। मैं उनके लिए यही कहूंगा कि 130 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाओं से आप गोल्ड मेडल जीतकर आए। देश को आप से बहुत उम्मीदे हैं।