नई दिल्ली। देश में अब तक लोग की ऑक्सीजन के त्राहिमाम कर रहे थे। हर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की बात सामने आ रही थी। इस बीचसोमवार को केंद्रीय गृहमंत्रालय (Ministry of Home Affairs) की ओर से कहा गया कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) का पर्याप्त भंडार है, लेकिन भारी मांग वाले क्षेत्रों में इनकी आपूर्ति करने का मुद्दा है जिसका समाधान करने का प्रयास किया जा हरा है।
मीडिया से बात करते हएु मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल(Piyush Goyal) ने यह भी कहा कि भारतीय वायुसेना (Indian Air force) के परिवहन विमान की मदद से ऑक्सीजन लाने वाले टैंकरों के गंतव्य स्थल तक पहुंचने के समय को चार-पांच दिन से घटाकर एक-दो घंटे कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार है। मुद्दा ढुलाई का है जिसका समाधान करने का प्रयास हम कर रहे हैं।
देश में ऑक्सीजन (Oxygen)की बढ़ती मांग के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम उत्पादक राज्यों से भारी मांग वाले इलाकों में ऑक्सीजन की ढुलाई करने के मुद्दे को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार जीपीएस के माध्यम से ऑक्सीजन लाने वाले टैंकरों को लाने-ले जाने की स्थिति पर नजर बनाए हुए है तथा अस्पतालों को कम से कम समय में ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
बता दें कि बीते शुक्रवार से गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) देश में विभिन्न हिस्सों में मौजूद ऑक्सीजन भरने के स्टेशनों तक खाली टैंकरों एवं कंटेनरों को ले जाने के लिए प्रयासों में समन्वय कर रहा है ताकि जरूरतमंद कोरोना मरीजों तक ऑक्सीजन (Oxygen) जल्द से जल्द पहुंचाई जा सके। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,73,13,163 हो गई और संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,95,123 हो गया।