जयपुर। कोरोना (COVID19) संक्रमण जहां अधिक है, वहां सरकार की ओर से जरूरी पाबंदियां भी सख्त है। वैसे भी कामगारों और गरीबों की चिंता यही रहती है कि भोजन कैसे मिलेगा ? यदि उसे कोरोना संक्रमण हो गया, तो मुसीबत और अधिक। जिस रोटी की तलाश मे वो परदेश आए थे, अपने घरों से निकले थे, वहीं उनको कैसे मिलेगी ? लेकिन, ऐसे लोगों को अब चिंता नहीं करनी होगी। इंदिरा रसोई से उन्हें भरपेट खाना (Free Food) मिलेगा।
यदि कोई राजस्थान (Rajasthan) में है। कोरोना संक्रमित हो गया है और खाना नहीं मिल रहा है, तो उसके लिए इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) उसके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बता दें कि कोरोना संक्रमितों (Corona Positives in Rajasthan) को कुछ राहत प्रदान करने के लिए अब इन्दिरा रसोई (Indira Rasoi) से निशुल्क भोजन मिलेगा।
राजस्थान में अस्पताल, आईसोलेशन सेन्टर या कोविड केयर सेन्टर में इन्दिरा रसोई (Indira Rasoi Yojana) का अतिरिक्त काउन्टर भी खोला जा सकेगा, ताकि उनके परिजन भी इन्दिरा रसोई का लाभ उठा सके। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव भवानी सिंह देथा के अनुसार, जिला प्रशासन और चिकित्सालयों की मांग पर यह विशेष व्यवस्था की गई है। निशुल्क भोजन की यह व्यवस्था केवल कोरोना संक्रमितों के लिए होगी। अगर परिजन इन्दिरा रसोई में भोजन करते हैं तो उन्हें निर्धारित राशि 8 रुपए प्रति पैकेट-थाली का भुगतान करना होगा।
“कोई भी भूखा नहीं सोए” के संकल्प के साथ 20 अगस्त 2020 से प्रदेश के सभी 213 नगरीय निकायों में 358 रसोईयों के माध्यम से इन्दिरा रसोई योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना का नाम देश की महान नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी के नाम पर रखा गया है। जिनका पूरा जीवन गरीबों और वंचितों को समर्पित रहा।