खुशखबरी ! केरल में मां-बेटे ने एक साथ पास की लोक सेवा आयोग की परीक्षा

नई दिल्ली। अपने आप में यह खबर बेहद सुकूनदायक है। मां और बेटे ने एक साथ राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास की है। अब दोनों अधिकारी बनेंगे। मामला केरल का है। केरल से लेकर यह खबर पूरे देश में पसर गई है। हर कोई मां-बेटे की इस नायाब उपलब्धि पर चर्चा कर रहा है।

मलप्पुरम की एक 42 वर्षीय मां बिंदु और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है।

बिंदु के बेटे विवेक ने बताया ने कहा कि हम एक साथ कोचिंग क्लास में गए। मेरी मां ने मुझे यहां लाया और मेरे पिता ने हमारे लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की। हमें अपने शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम साथ परीक्षा पास करेंगे।