नई दिल्ली। अपने आप में यह खबर बेहद सुकूनदायक है। मां और बेटे ने एक साथ राज्य लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास की है। अब दोनों अधिकारी बनेंगे। मामला केरल का है। केरल से लेकर यह खबर पूरे देश में पसर गई है। हर कोई मां-बेटे की इस नायाब उपलब्धि पर चर्चा कर रहा है।
मलप्पुरम की एक 42 वर्षीय मां बिंदु और उसके 24 वर्षीय बेटे विवेक ने लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा एक साथ पास की है।
Kerala | A 42-year-old mother and her 24 years old son from Malappuram have cleared Public Service Commission (PSC) examination together pic.twitter.com/BlBKYJiDHh
— ANI (@ANI) August 10, 2022
बिंदु के बेटे विवेक ने बताया ने कहा कि हम एक साथ कोचिंग क्लास में गए। मेरी मां ने मुझे यहां लाया और मेरे पिता ने हमारे लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था की। हमें अपने शिक्षकों से बहुत प्रेरणा मिली। हम दोनों ने एक साथ पढ़ाई की लेकिन कभी नहीं सोचा था कि हम साथ परीक्षा पास करेंगे।