एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी चुनाव से पहले केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, आप पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में हुए शामिल

एमसीडी स्टैंडिंग कमिटी चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है.आम आदमी पार्टी से बवाना वार्ड-30 के पार्षद पवन सहरावत अब बीजेपी में शामिल हो गए है.आप पार्षद ने पार्टी छोड़ने के पीछे बढ़ते भ्रष्टाचार को वजह बताई और कहा की आम आदमी पार्टी में हो रहे भ्रष्टाचार की वजह से मैंने पार्टी छोड़ी है।


उन्होंने आगे बड़ा खुलासा करते हुए कहा की आम आदमी पार्टी में सदन में हंगामा करने को दबाव बनाया जाता रहा है यही नहीं मेयर चुनाव के बाद उनके इशारे पर पार्षदों को हंगामा करने को कहा गया था जिसके बाद मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।वही इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंदर सचदेवा ने लिखा मोदी सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर और AAP की गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और केजरीवाल सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान होकर बवाना वार्ड-30 से आम आदमी पार्टी के पार्षद श्री पवन सहरावत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है।