नागालैंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नगालैंड के दीमापुर में आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा की कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया.दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है।कांग्रेस ने नॉर्थ-ईस्ट को ATM माना हुआ था… सरकार का पैसा जनता तक नहीं, बल्कि करप्ट पार्टियों की तिजोरी में पहुंचता था।
कांग्रेस ने नागालैंड की सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाया…
दिल्ली से लेकर दिमापुर तक इन्होंने परिवारवाद को ही प्राथमिकता दे रखी थी, लेकिन हमारी सरकार ने पूरे नॉर्थ-ईस्ट के लिए दिल्ली की सरकार की सोच को ही बदल दिया है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/ykf4HRE65J
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) February 24, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा की 10 साल पहले किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पूर्वोत्तर में हालात बदल सकते हैं। हालाँकि, भाजपा ने प्रौद्योगिकी को रोजगार देकर भ्रष्टाचार में बड़ी सेंध लगाई। अब दिल्ली से भेजा गया सारा पैसा आपके खाते में तुरंत पहुंच जाता है।नॉर्थ-ईस्ट के 8 राज्यों को हम कांग्रेस की तरह ATM नहीं बल्कि ‘अष्ट लक्ष्मी’ मानते हैं। हमारा यह प्रयास है कि दिल कि दूरियां भी मिटें और दिल्ली से भी दूरी कम हो। बीते 9 वर्षों में मैं खुद दर्जनों बार यहां आया हूं।नागालैंड को पहली महिला राज्यसभा सांसद देने का अवसर भी NDA को मिला है।अपने लोगों पर अविश्वास करके देश नहीं चलता… देश चलता है अपने लोगों का सम्मान करके, उनकी समस्याओं का समाधान करके। पहले जहां नॉर्थ-ईस्ट में डिवाइड की Politics चलती थी उसको हमने Divine में बदला है।NDA सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। हम गरीबों, आदिवासियों और महिलाओं के विकास पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं और इसीलिए हमारी हर योजना में इन वर्गों को प्राथमिकता दी जा रही है।पिछले साढ़े तीन वर्षों में ही नागालैंड के साढ़े तीन लाख से अधिक परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचाया गया है और इसका सबसे अधिक लाभ हमारी आदिवासी महिलाओं को हुआ है।हम ना Region को देख भेदभाव करते हैं और ना ही Religion को देख भेदभाव करते हैं।