Rajiv Gandhi death Anniversary : अपने पिता की पुण्यतिथि पर प्रियंका गांधी ने कही ये बात

नई दिल्ली। आज पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली के वीरभूमि स्थित समाधि स्थल पर लोग उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव और राजीव गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी ने सपरिवार वीरभूमि जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अपने सोशल मीडिया पर उद्गार प्रकट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा है कि मेरे पिता श्री राजीव गांधी जी ने देश के युवाओं के लिए एक सपना देखा था। वे हमेशा कहते थे कि सबसे बड़ी देशभक्ति इस चीज में है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए देश में विकास की कैसी राह तैयार की जा रही है।
जब वे सूचना क्रांति एवं संचार क्रांति को अमलीजामा पहनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे, उस समय उनके दिलोदिमाग में इस देश के युवाओं को एक बेहतर आने वाला कल देने का संकल्प था। वे हमेशा सोचते थे कि अगर भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करना है तो देश में विज्ञान एवं तकनीक को अपनी पींगें बढ़ानी पड़ेंगी और युवाओं को उसके साथ जोड़ना पड़ेगा।

इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने यह भी लिखा कि मुझे पिता जी की ये बात हमेशा याद रहेगी और उनकी सिखाई गई राह पर चलकर युवाओं को बेहतर कल देने के लिए मैं सदैव दृढ़ संकल्पित रहूंगी।