आज पूरा देश दे रहा है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने उनके समाधि-स्थल ‘वीर भूमि’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राजधानी में वीरभूमि पर सुबह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों का तांता लगा हुआ है। सभी अपने प्रिय नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री की उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट करते देश के पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

कांग्रेस की ओर से ट्विटर पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।

बता दें कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम फिरोज गाँधी और माता का नाम इंदिरा गाँधी था. सन 1980 में भाई संजय गाँधी की मृत्यु के बाद राजीव गाँधी सन 1982 में राजनीति में उतर आये। 1985 में भारी मतो से विजयी होकर राजीव गाँधी देश के सातवें प्रधानमंत्री बने। राजीव गाँधी एक सशक्त और कुशल राजनेता थे। आज ही के दिन 21 मई 1991 को एक आत्मघाती हमले में इनकी मृत्यु हो गई। इनको भारत सरकार द्वारा सन 1991 में मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किया गया।