नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। संक्रमण की दर भले ही अधिक हो, लेकिन सरकार की ओर से यहां वैक्सीनेशन सेंटर की पूरी तैयारी है। 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को आज से वैक्सीन लगाया जा रहा है। सभी बच्चों को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित स्वदेशी कोवैक्सिन ही दी जाएगी, इसके लिए रविवार देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। बच्चों के टीकाकरण केकोविन पर पंजीकरण शुरू किया जा चुका है। जिसमें अभी तक तीन लाख बच्चों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण किया गया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज से 15-18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में हम एक-एक स्कूल के अंदर बच्चों को वैक्सीन की डोज़ देने के लिए कैंप लगाएंगे।
बता दें कि दिल्ली के विभिन्न केन्द्रों पर इस वर्ग के टीकारण की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। दिल्ली के एक केन्द्र पर बच्चों की पसंदीदा किताब, कार्टून चरित्र सहित सैनेटाइजर आदि की भी व्यवस्था की। शनिवार तक कोविन पोर्टल पर टीकाकरण के लिए तीन लाख बच्चों ने पंजीकरण कराया। इस श्रेणी के सभी बच्चों को कोवैक्सिन लगेगी, सभी जिलो में ऑनलाइन स्लॉट एप्वाइंटमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 15 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में 159 सेंटर चिन्हित किए गए हैं। इसकी दिल्ली सरकार के स्टेट हेल्थ मिशन ने लिस्ट जारी की है।
दिल्ली के सभी 11 जिलों में बच्चों के लिए ये वैक्सीनेशन सेंटर चिन्हित किए गए हैं।दिल्ली में सबसे ज्यादा 21 वैक्सीनेशन सेंटर्स साउथ वेस्ट जिले में हैं, इसके अलावा, सेंट्रल दिल्ली में 17, ईस्ट दिल्ली में 15, नई दिल्ली में 18, नॉर्थ दिल्ली में 11, नॉर्थ ईस्ट में 16, नॉर्थ वेस्ट में 12, शाहदरा में 10, साउथ दिल्ली में 11, साउथ ईस्ट दिल्ली में 13 और वेस्ट दिल्ली में 15 वैक्सीनेशन सेंटर्स बच्चों के लिए चिन्हित किए गए हैं।
Good News : 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू, दिल्ली है पूरी तरह से तैयार
वैक्सीन लगवाने आए सोहम गुप्ता ने बताया, वैक्सीन लगवाने के बाद एक आत्मविश्वास आया है कि अब कोविड दिशा निर्देशों का पालन करते हुए बाहर जा सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि इसके बाद स्कूल जल्द खुलेंगे।