हज 2024 : यात्रियों की प्रथम उडान 09 मई, को प्रातः 08:10 बजे दूसरी उड़ान सांय 05:00 बजे व तीसरी उड़ान सांय 06.10 बजे होगी

 

लखनऊ । हज-2024 के हज यात्रियों की लखनऊ उडान स्थल से प्रथम उडान दिनांक 09 मई, 2024 को प्रातः 08:10 बजे प्रस्थान करेगी, उसी दिन दूसरी उड़ान सांय 05:00 बजे व तीसरी उड़ान सांय 06.10 बजे प्रस्थान करेगी।
यह जानकारी सचिव हज कमेटी श्री एस पी तिवारी ने आज दी। उन्होंने बताया कि 09 मई 2024 को जाने वाले हज यात्रियों ने आज हज हाउस के प्रशासनिक भवन में पहुँचकर अपनी रिपोर्टिंग करायी। प्रथम उड़ान के 281, दूसरी उड़ान के 279 व तीसरी उड़ान के 281 हज यात्रियों ने अपनी बुकिंग करा ली है। जिन हज यात्रियों ने अपनी बुकिंग करा ली है उन्हें अब उड़ान से छः घण्टे पूर्व हज हाउस में पहुँच कर अपने पासपोर्ट, टिकट आदि प्राप्त करना होगा व एयरलाइंस के काउण्टर पर अपना लगेज कराकर यहीं से बसों से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करना होगा।

श्री तिवारी ने बताया कि हज हाउस में हज यात्रियों के सुविधार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण आज श्रीमती जे० रीभा, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, उ०प्र० द्वारा किया गया। निदेशक महोदया ने उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
सचिव हज कमेटी ने बताया कि लखनऊ जनपद के हज यायियों का टीकाकरण आज पूर्ण हो गया, चार दिनों से चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम में कुल 866 हज यात्रियों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 452 पुरुष व 414 महिलाएं हैं।