तेहरान। हमास के बाद इजराइल पर अब ईरान ने हमला किया है। इजराइल के एक कारोबारी का मालवाहक जहाज कब्जा करने के एक दिन बाद ईरान ने इजराइल के ऊपर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। रविवार की सुबह भारतीय समय के अनुसार तीन बजे ईरान की सेना ने इजराइल के ऊपर मिसाइल और ड्रोन दागे। बताया जा रहा है कि ईरान ने तीन सौ से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन दागे, जिनमें से कुछ को तो अमेरिका ने हवा में मार गिराया। फिर भी कुछ मिसाइल इजराइल के रिहायशी इलाकों में गिरे हैं। हालांकि किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। ईरान ने यरुशलम के अलावा अराद शहर, दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान व डेड सी और उत्तर में इजराइली कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर हमला किया।
इजराइल ने रविवार को खुद हमले की जानकारी दी और दावा किया उसके मिसाइलरोधी सिस्टम आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक, इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को कुछ नुकसान पहुंचा है। हमले की वजह से भगदड़ मच गई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। इजराइल के एक मीडिया समूह ने बताया कि ईरान ने ड्रोन हमला किया। कुछ ड्रोन्स को सीरिया और जॉर्डन में भी मार गिराया गया है। हमला करने के बाद ईरान ने इजराइल को चेतावनी भी दी है और कहा है कि अगर उसने पलटवार किया तो ईरान ज्यादा बड़ा हमला करेगा।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर इस हमले को ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस’ नाम दिया है। गौरतलब है कि एक अप्रैल को इजराइल ने सीरिया में ईरानी दूतावास के पास हवाई हमला किया था। इसमें ईरान के दो शीर्ष सैन्य कमांडर सहित 13 लोग मारे गए थे। इसके बाद ईरान ने बदला लेने के लिए इजराइल पर हमला करने की धमकी दी थी। इजराइली रक्षा बल के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने हमले की जानकारी देने के साथ ही दावा किया है कि शनिवार देर रात ईरान की तरफ से किए गए हमले इजराइली सैन्य बलों ने 99 फीसदी नाकाम कर दिए। आयरन डोम और एरो 3 डिफेंस सिस्टम के जरिए ऐसा किया गया।
इस बीच ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू दोबारा वॉर कैबिनेट की बैठक करेंगे। हमले के बाद रविवार को सुबह मीटिंग हुई थी, जिसमें कुछ सदस्यों ने ईरान पर हमला करने का सुझाव दिया था। हालांकि, इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत के बाद जवाबी कार्रवाई का फैसला टाल दिया। दूसरी ओर इजराइल पर हमले के बाद रविवार सुबह ईरान की संसद बुलाई गई थी। ईरान की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि हमले की वजह से ईरान को बड़ा नुकसान हुआ है।
ईरानी सेना ने अमेरिका को भी धमकी दी है और कहा है अगर उसने ईरान पर हमला करने में इजराइल का साथ दिया तो अगला हमला अमेरिकी बेस पर होगा। ईरान की सेना के कमांडर मोहम्मद बघेरी से सरकारी मीडिया से कहा- अगर इजराइल ने हमला किया तो हम आज से भी बड़ा हमला करेंगे।