तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदाबंदी, दिल्ली एनसीआर में सर्दी फिर बढ़ी

वसंत के मौसम में तेज हवाओं और बारिश ने राजधानी में सर्दी बढ़ा दी है। दो दिन बाद वसंत पंचमी है और मैसम की सर्दी लोगों का मिजाज किरकिरा कर सकती है।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में दिन के समय धूप खिलने लगी थी। लोगों को उम्मीद जगी कि अब सर्दी चली जाएगी। लेकिन, बुधवार की रात से तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में बारिश हुई। एनसीआर में भी बूंदाबंदी की खबरें। नतीजा, दिल्ली एनसीआर का तापमान गिरा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि यह स्थिति कल तक रह सकती है।
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं तो वहीं वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 318 है जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है । नोएडा में AQI 351 और हरियाणा का AQI 312 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और एनसीआर (हिंडन, लोनी देहात, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) के अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश की आशंका है और इस दौरान हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटे की रहेगी।

बता दें कि आईएमडी ने आज से लेकर अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली, यूपी, बिहार, एमपी, हरियाणा और पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है तो वहीं हिमाचल, कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फबारी और ओलावृष्टि की भी आशंका है।