नई दिल्ली। पेगासस मसले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हुई। उच्चतम न्यायालय ने पेगासस के कथित इस्तेमाल की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस जारी किया है। न्यायालय ने केंद्र से 10 दिन के अंदर जवाब देने को कहा है। केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए केंद्र की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। ये राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे हैं। जिस तरह की मांग याचिका में की जा रही है, उससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
असल में, पेगासस मसले पर संसद के मानसून सत्र में पूरा गतिरोध बना रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे।