मुंबई। हाल के दिनों में कई टीम इंडिया कई मैच हार गई थी। क्रिकेटप्रेमियों में उदासी छाई थीं, लेकिन सोमवार की सुबह उनके लिए खुशियां आई, जब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को आखिरी टेस्ट मैच में एक बड़े स्कोर के अंतर से हरा दिया है। साथ ही टेस्ट मैचों की सीरिज पर कब्जा भी कर लिया। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट 372 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली है। चौथे दिन न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत 46वें ओवर में पांच विकेट पर 140 रन पर की, लेकिन मेहमान टीम 167 रनों पर ढेर हो गई।
CHAMPIONS 👏👏
This is #TeamIndia's 14th consecutive Test series win at home.#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/FtKIKVCzt8
— BCCI (@BCCI) December 6, 2021
मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस टेस्ट मैच में भारत ने खेल के चौथे दिन ही आसानी से मैच अपने नाम कर लिया है। इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम ने हर स्तर पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। भारत की ओर से इस मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। स्पिनरों के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी बहुत प्रभावित किया। पहली पारी में सिराज ने तीन, अक्षर पटेल ने दो, आर अश्विन ने चार और जयंत यादव ने एक विकेट लिया। गेंदबाजों ने मिलकर कीवी टीम को पहली पारी में महज 62 रनों पर समेट दिया।
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 325 रन बनाए। इस पारी में मयंक अग्रवाल ने 150 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने भी 52 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। लेकिन न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 62 रन पर समाप्त हुई थी, जिससे भारत को 263 रनों की बढ़त मिल गई। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। भारत के लिए आर अश्विन ने 4 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लिए।