मार्च के पहले दिन महंगाई की मार, दूध के बाद गैस सिलेंडर भी महंगा

पांच किलो के इस सिलेंडर को छात्रों और मजदूरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था। अप्रैल से गैस के दाम दोगुने होने की आशंका है। तेल कंपनियां अप्रैल और अक्टूबर में गैस के दामों की समीक्षा करती हैं।

नई दिल्ली। जहां एक ओर अमूल दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है, तो वहीं मंगलवार को पेट्रोलियम कंपियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। एक मार्च से 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में 105 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये महंगा हो गया है। इतना ही नहीं 5 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है। कमर्शियल रसोई गैस की बढ़ाई गई नई दरें आज से ही प्रभावी होंगी हैं। दामों में हुई इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती है। एक फरवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की गई थी। आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत अब 1907 रुपये से बढ़कर 2012 रुपये हो गई है। कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है। इसी तरह मुंबई में इसकी कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है।