नई दिल्ली। एक तो कोरोना का कहर और उस पर महंगाई (Inflation) की मार। आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। महीने भर के अंदर दसवीं बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढा दिए गए हैं। इससे महंगाई और बढनी तय मानी जा रही है। रोजमर्रा की वस्तुाओं के दाम बढेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली और मुंबई समेत देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल (Petrol) की कीमत 27 पैसे तक और डीजल की 31 पैसे तक बढ़ाई गई जिससे इनके दाम नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गये हैं। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत 27 पैसे बढ़कर 92.85 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का मूल्य 29 पैसे बढ़कर 83.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में अनब्रांडेड पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 99.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। ब्रांडेड पेट्रोल पहले से ही 100 रुपये के पार है। कंपनी का एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल आज मुंबई में 102.58 रुपये प्रति लीटर रहा।
आम लोगों का कहना है कि पहले तो पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढने की खबर प्रमुखता से होती थी। राजनीतिक प्रतिक्रिया भी आती थी, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं होता है। तेल कंपनियां दाम बढाती है और हर कोई इसे चुपचाप स्वीकार कर लेता है। आखिर, यह महंगाई की मार कब तक जारी रहेगी ?
इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।