नई दिल्ली। आम जनता के लाख विरोधों के बावजूद राजधानी दिल्ली में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को भी सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। इसका असर सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 69.11 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है।
वहीं, आज पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। कल ईधन के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत आज क्रमश: 105.41 रुपए प्रति लीटर और 96.67 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।