2022 में 10 टीमों के साथ होगा आईपीएल मैच

मुंबई। साल 2020 जाते जाते क्रिकेटप्रेमियों को एक नई खुशखबरी दे गया। अब उन्हें आईपीएम मैचों में दो अधिक टीमों को देखने का मौका मिला। भारत में आईपीएल मैच अब तक 8 टीमों के बीच होता आया है, लेकिन अब यह 10 टीमों के बीच होगा। दो नई टीमों को अनुमति दे दी गई। इसकी अधिकारिक सूचना आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की हुई आमसभा में दी गई। बीसीसीआई ने अपने 89वीं सालाना आमसभा की बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया। उकसे बाद बीसीसीआई के आधिकारिक टिवटर हैंडल से इसकी घोषणा की गई।

बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2021 में ही बल्कि आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ जा सकती हैं। वैसे, आईपीएल 2021 से शुरू होने में महज साढ़े तीन महीने बचे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार आईपीएल 2021 की शुरुआत मार्च के आखिर में होना है। सूत्रों का कहना है कि बोर्ड की बैठक में इसको चर्चा की गई। उसमें सदस्यों ने कहा कि इतना जल्दी 2021 में नई टीमों को जोड़ना जल्दबाजी होगी। इसलिए नई टीमों को साल 2022 में अनुमति मिलेगी।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक दो टीमें कौन सी होंगी, इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अहमदाबाद, कानपुर, लखनऊ और पुणे के नाम शामिल हो सकते हैं। वैसे, सूत्रों का कहना है कि अहमदाबाद का नाम पक्का माना जा रहा है, जबकि कानपुर, लखनऊ और पुणे में से एक टीम और हो सकती है।
सूत्रों का यह भी कहना है कि अडानी ग्रुप और संजीव गोयंका की आरपीएसजी ग्रुप टीम खरीदने की दौड़ में सबसे आगे हैं।