नई दिल्ली। आज दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। बता दें कि साउथ दिल्ली के आरके पुरम के आसपास के हिस्से में हल्की बारिश हुई, जिसके बाद और भी कई इलाकों में सुबह-सुबह काले बादल देखने को मिले और साथ ही तेज बारिश भी हुई। बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर की कई सड़कों पर पानी भर गया है। साथ ही कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगने लगा है। दरियागंज में भारी बारिश होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 93 के साथ “संतोषजनक” श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली में मौसम का प्रतिनिधित्व करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार को सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच 31.4 मिमी बारिश दर्ज की थी। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों के लिए बारिश को लेकर येलो एलर्ट जारी किया है।
बारिश हुई, पर चिपचपी गर्मी से राहत कब
भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिनों के लिए बारिश को लेकर येलो एलर्ट जारी किया है।