बिहार में कोरोना –
Patna | अगर केवल बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा कोरोना केस यहीं मिले हैं. रविवार को पटना में 2,290 नए मामले सामने आए. जबकि गया में 753 और सारण में 383 नए कोरोना केस रजिस्टर हुए.
बिहार के राजनीतिक गलियारों से इस वक्त की ये सबसे बङी खवर है जहां मुंगेर तारापुर से जेडीयू के विधायक और एक दिन के लिये बने शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने कोरोना की वजह से आज अहले सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। मेवालाल 68 साल के थे और तीन दिन पहले सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने आज 4.30 बजे जिंदगी की जंग हार दी। मेवालाल के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
मेवालाल का विवादों से गहरा रिश्ता रहा था।जदयू से ही विधायक पत्नी नीता चौधरी की संदिग्ध मौत को लेकर मेवालाल चौधरी के खिलाफ जांच भी चल रही थी कहा जाता है कि पारिवारिक विवाद में उन्होंने पत्नी की हत्या कर दी थी। नीता चौधरी की 2019 में घर में गैस रिसाव से मौत हो गई थी तो वहीं बिहार कृषि विश्वविद्यालय के साल 2010-2015 तक वाइस चांसलर रहने के दौरान वहां हुई नियुक्ति में अनियमितता को लेकर उन पर सबौर थाने में एफ़आईआर भी दर्ज हुआ था और फ़िलहाल वो ज़मानत पर चल रहे थे। मेवालाल चौधरी के निधन पर नीतीश कुमार सहित नेता प्रतिपक्ष ने उनहें श्रद्धांजली दी है। यहां आपको बता दें की मेवालाल नीतीश के करीबी माने जाते थे।