नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (Covid19 in Delhi) संक्रमण की बेकाबू होती गति को देखकर दिल्ली सरकार ने आज रात 10 बजे से अगले सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए पूरी तरह से कफ्र्यू लगा दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की हुई एक अहम बैठक में इसका निर्णय लिया गया है। सीएम केजरीवाल ने अगले सोमवार यानि 26 अप्रैल तक दिल्ली में कर्फ्यू (Curfew in Delhi) लगाने का ऐलान किया है।
सोमवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) की मीटिंग हुई जिसके बाद सरकार ने दिल्ली में एक हफ्ते के कर्फ्यू का ऐलान किया।
बता दें कि रविवार को राजधानी में 25462 नए संक्रमित मरीज मिले। यह एक दिन में सामने आई अबतक की सबसे ज्यादा संख्या है। इस अवधि के दौरान 161 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में पॉजिटिविटी की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई है। इससे पहले शनिवार को 24,375 नए मरीज मिले थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में लगभग 23,500 मामले आए हैं। संक्रमण दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली के अस्पतालों में बेड की भारी कमी हो रही है। ICU बेड लगभग खत्म हो रहे हैं। 100 से भी कम ICU बेड बचे हैं। दवाईयों की कमी हो रही है।
दिल्ली में तेज़ी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण घोषणा | Press Conference | LIVE https://t.co/zAECIEcZ53
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 19, 2021
इस कर्फ्यू के दौरान दिल्ली (Delhi) में मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे। इसके साथ ही हर जोन में एक दिन में केवल एक साप्ताहिक बाजार को अनुमति दी जाएगी। बाजारों में ज्यादा भीड़भाड़ न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठकर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी। आवश्यक सेवाएं पहले की तरह ही जारी रहेंगी।
संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख को पार कर गई है। फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,23,877 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है। देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई।