पीएम मोदी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा मृत्यु प्रमाण पत्र पर लगाएं अपनी तस्वीर

कोरोना के दूसरी लहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इकबाल कम होता दिख रहा है। उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है।

पटना। देश में कोरोना (COVID19) का कहर है। दूसरी लहर में लाखों लोगों ने जान गंवाई। अब इस पर खुलकर राजनीति हो रही है। क्षेत्रीय दलों के नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आलोचना कर रहा हैं। चाहें राज्यों के मुख्यमंत्री हों या क्षेत्रीय दलों के अध्यक्ष। अब हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

हम (HAM) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi)ने कहा कि वैक्सीन के सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।

बता दें कि देश में यदि किसी को कोरोना वैक्सीन (Corona Vacccine) लगाई जाती है, तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है। देश में 16 जनवरी, 2021 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ है। उस समय से ही पीएम मोदी की लगी तस्वीर है। इसको लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पहले भी आपत्ति उठाई। कुछ मीम्स तक बनाए गए। कुछ नेताओं ने सवाल खडे किए। अब ताजा मामला जीतन राम मांझी का है।

असल में, बिहार में कोरोना को लेकर सरकारी व्यवस्थाओं का बुरा हाल है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitiish Kumar) और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) पर लगातार विपक्षी दल सवाल उठा रहे हैं। कई सरकारी अस्तपाल बेहद खस्ताहाल में हैं। कहा जा रहा है कि बिहार सरकार ने काफी देर से लाॅकडाउन का निर्णय लिया। अभी जो लाॅकडाउन (Lockdown) जारी है, वह भी नाकाफी हैं। प्रशासनिक रवैया बेहद सुस्त है। जनता को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा तक उपलब्ध नहीं है।