नई दिल्ली। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रनौत अब चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने ने उतर रही हैं। बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दे दिया है। फिल्मों में अपने एक्टिंग के दम पर अलग पहचान बनाने के बाद कंगना रनौत अब पॉलिटिक्स में भी अपनी धाक जमाने उतरेंगी। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी भी जाहिर की है। उन्होंने लिखा मेरे प्यारे भारत और भारत की जनता की अपनी पार्टी बीजेपी को हमेशा मेरा बिना शर्त समर्थन रहा है। आज भाजपा ने मुझे मेरे जन्म स्थान हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है। लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए में आलाकमान के फैसले का पालन करती हूं। उन्होंने लिखा मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होने और सम्मानित होने पर उत्साहित महसूस कर रही हूं।
कंगना मंडी से लड़ेंगी चुनाव
बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से टिकट दे दिया है।