पंचतत्व में विलीन हुई लता मंगेशकर, पीएम मोदी ने मुंबई जाकर लता मंगेशकर को दिया अंतिम विदाई

भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं। रविवार को शाम 7 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मुंबई। भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं। रविवार को शाम 7 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जल, थल और वायु सेना के अधिकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। मंत्र उच्चारण के बीच लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखग्नि दी। पीएम मोदी के बाद पूर्व क्रिकटर सचिन तेंदुलकर, सुपरस्टार शाहरुख खान और सिंगर शंकर महादेवन ने लता दी को श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के सेलेब्स के साथ-साथ राजनेता भी पहुंचे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे आदित्य ठाकरे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, NCP प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवाजी पार्क में जाकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने कल (7 फरवरी) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में कल (7 फरवरी) आधे दिन की छुट्टी मनाएगी।

92 वर्षीय लता मंगेशकर ने 30 हजार से अधिक गीतों को अपनी आवाज से सजाया था। लता मंगेशकर के निधन से सिनेमा जगत सहित पूर देश में शोक की लहर है। भारत रत्न लता का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे।