बेंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग में खेल के हर क्षेत्र में हरफनमौला प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को एक बार फिर से पटना पाइरेट्स ने अपना शानदार प्रदर्शन किया और लीग के 98वें मैच में पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 38-29 से हराया और 11वीं जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। पटना पाइरेट्स ने सीजन 8 के अपने बेहतरीन फॉर्म को इस मैच में भी जारी रखा और बंगाल वॉरियर्स को कोई मौका नहीं दिया। मोहम्मदरज़ा शादलु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरे मैच में हाई 5 लगाया।
आज के मैच में सचिन ने सुपर 10 (11 अंक) बनाए और गुमान सिंह (7 अंक) द्वारा समर्थित था। रविवार को शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में पटना पाइराटस और बंगाल वारियर्स के बीच मैच हुआ। पहले हाफ के बाद पटना पाइरेट्स की टीम 21-11 से आगे थी और उनके पास 10 पॉइंट की जबरदस्त बढ़त थी। पटना पाइरेट्स ने 18वें मिनट में बंगाल वॉरियर्स को ऑल आउट भी किया और इसी वजह से उन्हें अच्छी बढ़त लेने का मौका मिला। पटना पाइरेट्स की तरफ से रेडिंग में सचिन ने 6 और गुमान सिंह ने 4 पॉइंट लिए, वहीं डिफेंस में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मदरज़ा शादलु ने दो टैकल पॉइंट लिए।
बंगाल वॉरियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह पहले हाफ में ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके और सिर्फ 4 रेड पॉइंट लिए, वहीं मोहम्मद नबीबक्श ने भी 4 रेड पॉइंट लिए।
दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स ने अपनी बढ़त को कायम रखा और मोहम्मदरज़ा शादलु ने एक बार फिर हाई 5 पूरा किया। 30वें मिनट में पहले स्ट्रैटेजिक टाइमआउट के समय पटना की टीम 27-17 से आगे थी। इसके बाद सचिन (मैच में 11 रेड पॉइंट) ने रेडिंग में सुपर 10 पूरा किया और बंगाल की टीम को वापसी का मौका नहीं मिला। गुमान सिंह ने मैच में 7 रेड पॉइंट लिए।
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 पॉइंट ही ले पाए। मनोज गौड़ा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए मैच में 9 पॉइंट (8 रेड और 1 टैकल) लिए, वहीं मोहम्मद नबीबक्श ने मैच में 8 रेड पॉइंट लिए। हालाँकि इनके बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद टीम एकतरफा हार से नहीं बच सकी।