लावा अग्नि 3 हुआ लॉन्च, ये है हाई-टेक स्मार्टफोन

नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन का निर्माण करने वाली अग्रणी कंपनी, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने इस फेस्टिव सीज़न में अपने बिल्कुल नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, लावा अग्नि 3 के लॉन्च की घोषणा की है, जो सही मायने में एक हाई-टेक स्मार्टफोन है। वास्तव में टेक्नोलॉजी को पसंद करने वाली नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर अग्नि 3 को डिजाइन किया गया है, जिसने इस सेगमेंट में पहली बार इतने शानदार फीचर्स के साथ उत्कृष्टता की एक नई मिसाल कायम की है और यह स्मार्टफोन केवल 19,999 रुपये* की रोमांचक शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ कंपनी ने अपने फ्लैगशिप सीरीज़ का विस्तार किया है, जो अत्याधुनिक हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर में हुई प्रगति का शानदार संगम पेश करते हुए यूजर्स को बेमिसाल अनुभव प्रदान करता है। अग्नि 3 को तीन अलग-अलग वेरिएंट: यानी चार्जर के बिना 8GB+128GB, चार्जर के साथ 8GB+128GB और चार्जर के साथ 8GB+256GB में लॉन्च किया गया है, जो 9 अक्टूबर को रात 12:00 बजे से अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट– हीथर ग्लास और प्रिस्टीन ग्लास में पेश किया गया है।

इस मौके पर श्री सुमित सिंह, हेड-प्रोडक्ट, लावा इंटरनेशनल लिमिटेड, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “अग्नि 3 सचमुच इनोवेशन और सबसे उम्दा प्रदर्शन की एक मिसाल है, जो इस सीरीज़ को एक नई पहचान देने वाली है। यह सिर्फ़ एक स्मार्टफोन नहीं है; बल्कि इससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की क्षमता कभी पता चलता है और यह बात भी जाहिर होती है कि हम भारत में डिज़ाइन किए गए अव्वल दर्जे के प्रोडक्ट्स के साथ यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करने के अपने वादे पर कायम हैं। मुझे पूरा यकीन है कि, अत्याधुनिक फीचर्स वाली इस नई सीरीज़ के लॉन्च के साथ अग्नि के फैन्स की संख्या भी बढ़ेगी, जो इस सेगमेंट में स्मार्टफोन के अनुभव के मायने को बदलने के लिए तैयार है।”

लॉन्च के अवसर पर मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अंकु जैन ने कहा, “मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X एक फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट है, जिसे इस श्रेणी में सबसे शानदार 4nm प्रोसेस नोड के साथ डिज़ाइन किया गया है, जो अव्वल दर्जे की क्षमताओं के साथ सबसे उम्दा प्रदर्शन के साथ-साथ पावर की बचत करने में भी सक्षम है। मीडियाटेक डिमेंसिटी 7300X में डुअल डिस्प्ले सपोर्ट, मीडियाटेक इमेजिक 950 के साथ कई गुना बेहतर फोटोग्राफी की क्षमता और प्रीमियम-ग्रेड 12-bit HDR-ISP की सुविधा के साथ-साथ तेज रफ्तार से गेमिंग को सक्षम बनाने वाले मीडियाटेक हाइपरइंजन ऑप्टिमाइज़ेशन सहित ढेर सारे फीचर्स मौजूद हैं।”