Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में नक्सलियों के लिए कोई जगह नहीं, सरकार के मंत्री ने कहा

राज्य पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के शौर्य की बात की। साथ ही कहा कि पुलिस की तत्परता से राज्य में नक्सलियों को सफाया किया जा रहा है।

भोपाल। शासन-व्यवस्था और पुलिस प्रशासन को इस कदर चुस्त कर दिया गया है कि मध्य प्रदेश में अब नक्सलियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बचा है। जहां भी वे हैं, उनका सफाया किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा इसी सुर में बोले।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंबल में अब डकैतों की गोली की आवाज़ नहीं गूंजती है। नक्सलवाद के नेटवर्क को हमने तोड़ा है, नक्सलियों को हमने मार गिराया है। मध्य प्रदेश नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया करेगा। हमारे जवान इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

वहीं, राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री बनने के बाद कोई भी नक्सली गतिविधि नहीं हुई। पिछले 15 महीनों में 84 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को धराशायी किया गया और गिरफ़्तार किया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया।