ओबीसी को मोदी सरकार ने दिया नया तोहफा, अब मेडिकल शिक्षा में भी 27 प्रतिशत आरक्षण

अब मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन में ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा स्तर के मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए आरक्षण मिलेगा।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी को अब मेडिकल शिक्षा में भी आरक्षण की व्यवस्था कर दी है। नई शिक्षा नीति पर बात करते हुए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी दी। पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को 27 प्रतिशत और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा।
ऑल इंडिया कोटे के तहत अकादमिक सत्र 2021-22 से ये लाभ मिलेगा। सरकार के इस फैसले से एमबीबीएस के 1500 ओबीसी स्टूडेंट्स और पोस्टग्रेजुएट में 2500 ओबीसी छात्रों को फायदा मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से UG और PG मेडिकल / डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया कोटा स्कीम में OBC के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह हमारे देश में सामाजिक न्याय का नया प्रतिमान बनाएगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करना आज़ादी के अमृत महोत्सव का प्रमुख हिस्सा बन गया है। इतने बड़े महापर्व के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आज शुरू हुईं योजनाएं नए भारत के निर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को ये विश्वास दिलाती है ​कि देश अब पूरी तरह से उनके और उनके हौसलों के साथ है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को किसी भी तरह के दबाव से मुक्त रखा गया है।